लेखनी कहानी -23-Jan-2022 हसरतें
तुझ पर हुआ मुझे एतवार दिलबरा,
प्यार पर तेरे मर गई मैं दिलबरा |
हसरतें अब तो मेरी हो गई जवाँ,
तुझ पर कुर्बान हुई मैं दिलबरा |
अफसाना प्रीत का कुछ बना ऐसा ,
मिलन की कहानी बनी मैं दिलबरा |
आत्माएं हमारी कुछ मिली इस तरह ,
मोहब्बतों में अरमानों सी मैं दिलबरा |
रवानगी मेरे खून में बस गई अब यहाँ,
तेरी ही बनी जिंदगानी मैं दिलबरा |
दिलदार मेरे मुंतज़िर बनी तुम्हारे लिए ,
राह मैं तेरे साथ मुसाफिर बनी मैं दिलबरा |
हसरतें पूरी हो तेरी सारी चाहे शिखा,
तलबगार तेरी जहां में बन गई मैं दिलबरा |
प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)
Seema Priyadarshini sahay
26-Jan-2022 12:49 AM
वाह वाह क्या बात है मैम
Reply
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
23-Jan-2022 10:47 PM
Wah
Reply
Shikha Arora
23-Jan-2022 11:23 PM
Thank u ji 🙏
Reply